प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह
निदेशालय मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 30 अक्टूबर 2017 से 04 नवंबर 2017 मनाया जा रहा है । इस अवसर पर डॉ. मेजर सिंग, निदेशक महोद्यजी ने समस्त कार्मिको को 11 बजे सभा कक्ष में लोक सेवा, सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, पारदर्शिता एवं अपने संस्थान को भ्रष्टाचार रहित बनाए रखने के लिए प्रतिज्ञा दी एवं कार्यं में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं अपने संस्थान को भ्रष्टाचार रहित रखने के लिए संबोधित किया । डॉ. विजय महाजन, प्रधान वैज्ञानिक एवं सतर्कता अधिकारीजी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह में अपने विचार व्यक्त किये । पश्चात सभी कार्मिको ने इ-प्लेज (e-pledge) से भी प्रतिज्ञा ली ।