प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय में हिन्दी पखवाडा़
मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत करते हुए निदेशक महोदय मुख्य अतिथि महोदय पुरस्कार देते हुए
हिन्दी पखवाडा़ के दौरान निदेशालय में निबंध, हिन्दी वर्तनी/श्रुतिलेख, प्रश्न मंजुषा, हिन्दी अनुवाद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें निदेशालय के अधिकारियों/कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय, राजगुरूनगर, पुणे में दिनांक 14/09/017 से 28/09/2017 तक हिन्दी पखवाडा़ मनाया गया। दिनांक 14/09/17 को हिन्दी दिवस के दिन से हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ, हिन्दी कार्यशाला के साथ किया गया । हिन्दी कार्यशाला में श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा, हिन्दी शिक्षण योजना पुणे ने कार्यक्रम में कंप्युटर एवं मोबाईल पर हिन्दी में वाणी लेखन द्वारा टंकण की जानकारी दी । जिसके माध्यम से अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में करने के लिए प्रोत्साहित भी किये, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निदेशक डॉ. वी. महाजन ने की एवं सूत्रसंचालन श्री पी. एस. तंवर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी/प्रभारी हिन्दी अधिकारी ने की एवं अंत में श्री शीतांशु कुमार, प्रशासनिक अधिकारी ने आभार प्रदर्शित किया ।
हिन्दी पखवाडा़ के समापन समारोह का कार्यक्रम दिनॉंक 28/09/2017 को अपरान्ह में निदेशक महोदय डॉ. मेजर सिंह द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय डॉ. ज्ञानचंद मिश्र, निदेशक (सेवा निवृत्त), राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र, पुणे का पुष्प गुच्छ, श्रीफल एवं शाल दे कर स्वागत किया गया । स्वागत के पश्चात् निदेशक महोदय एवं मुख्य अतिथि महोदय के भाषणों के पश्चात् विजेता प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि महोदय के हाथो से पुरस्कार वितरित किये गये एंव सूत्रसंचालन श्री पी. एस. तंवर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी/प्रभारी हिन्दी अधिकारी ने की एवं अंत में श्री शीतांशु कुमार, प्रशासनिक अधिकारी ने आभार प्रदर्शित किया । हिन्दी पखवाडा़ कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि एवं निदेशक महोदय की अध्यक्षता में समपन्न हुआ ।