हिन्दी पखवाडा
प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय, राजगुरूनगर, पुणे में दिनांक 12/09/2019 से 26/09/2019 तक हिन्दी पखवाडा़ मनाया गया। दिनांक 12/09/19 से हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ, हिन्दी कार्यशाला के साथ डॉ. ओमकार नाथ शुक्ल, सहायक निदेशक (रा.भा.),भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान,पुणे ने डॉ. मेजर सिंह, निदेशक, एवं डॉ. वी महाजन, प्रधान वैज्ञानिक की उपस्थिति में पत्राचार के प्रकार विषय पर व्याख्याण में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई । सूत्रसंचालन श्री पी. एस. तंवर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी/प्रभारी हिन्दी अधिकारी ने किया एवं अंत में डॉ. विजय महाजन, प्रधान वैज्ञानिक ने आभार प्रदर्शित किया ।
हिन्दी पखवाडा़ के दौरान निदेशालय में हिन्दी प्रश्न मंजुषा, हिन्दी शुध्दलेखन, हिन्दी अनुवाद, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें निदेशालय के अधिकारियों/कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया था, जिसमें एक बाहरी सदस्य डॉ. स्वाती चड्डा, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी, राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला, अरमामेंट पोस्ट, पाषाण,पुणे को रखा गया था । जिन्होने सभी प्रतियोगिताओं के प्रश्नो की जांच की एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का निर्णय भी डॉ. स्वाती चड्डा के सानिध्य में सम्पन्न किया गया ।
हिन्दी पखवाडा़ के समापन समारोह का कार्यक्रम दिनॉंक 26/09/2019 को पूर्वान्ह में प्रभारी निदेशक डॉ. वी महाजन, प्रधान वैज्ञानिक के द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय डॉ. हिमांशु शेखर, वैज्ञानिक ‘जी’, निदेशक (प्रशासन), महानिदेशक का कार्यालय (ए.सी.र्इ.), अरमामेंट पोस्ट, पाषाण, पुणे – 411021 का पुष्प गुच्छ, श्रीफल एवं शाल दे कर स्वागत किया गया । स्वागत के पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय के हाथो से निदेशालय कि वार्षिक हिन्दी पत्रिका ‘कंदिका’ का विमोचन किया गया एवं डा. अमर जीत गुप्ता प्रधान वैज्ञानिक ने कंदिका के संदर्भ में अपने विचार प्रकट किये एवं विजेता प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि महोदय के हाथो से पुरस्कार वितरित किये गये । पुरस्कार वितरण के पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय ने आज के परिवेश में हिन्दी में कैसे प्रत्येक व्यक्ति को हिन्दी में कार्य करना चाहिए, इस पर अपने विचार प्रकट किये। सूत्रसंचालन श्री पी. एस. तंवर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी/प्रभारी हिन्दी अधिकारी ने की एवं अंत में श्री अमरेन्द्र किशोर, प्रशासनिक अधिाकरी ने आभार प्रदर्शित किया । हिन्दी पखवाडा़ कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि एवं प्रभारी निदेशक महोदय की अध्यक्षता में समपन्न हुआ ।