हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन
भा.कृ.अनु.प-प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय, राजगुरूनगर, पुणे में दिनांक 14/09/018 से 28/09/2018 तक हिन्दी पखवाडे का आयोजन रखा गया है, जिसमें दिनांक 14/09/018 को हिन्दी दिवस के दिन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हिन्दी कार्यशाला से किया गया । हिन्दी कार्यशाला के दौरान निदेशक महोदय ने हिन्दी क्यों आवश्यक है ? विषय पर विस्तार से जानकारी दी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रभारी हिन्दी अधिकारी ने निदेशालय के कार्मिको को हिन्दी में अधिकाधिक कार्य करने एवं पखवाडे़ के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रह कर आयोजनो को सफल बनाने की अपील की । अतः राष्ट्र-गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई|