प्रशिक्षण
प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय प्याज और लहसुन के निम्नलिखित पहलुओं पर कृषि और बागवानी अधिकारी, प्याज उत्पादकों और व्यापारियों को प्रशिक्षण प्रदान करता है|
प्याज और लहसुन की उन्नत और संकर किस्मों ।प्याज और लहसुन की नयी कृषि तकनीकी ।
प्याज और लहसुन का कीट और रोगों का प्रबंधन ।
प्याज और लहसुन का भंडारण ।
प्याज और लहसुन का विपणन और व्यापार ।
अधिक जानकारी के लिए निदेशक, प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय , राजगुरुनगर, पुणे से संपर्क करे ।