प्याज़ एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय में 4 ऐ.सी. डबल बेड रूम गेस्ट हाउस और 20 किसानों को समायोजित करने के लिए छात्रावास की साथ की सुविधा है ।

क्रम सं.

 श्रेणी

वातानुकूलित बेड रूम

(रुपये)

 01.

सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों (आईसीएआर / राज्य कृषि विश्वविद्यालयों) की सरकारी यात्रा पर

 125

02

सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों (आईसीएआर / राज्य कृषि विश्वविद्यालयों) की निजी यात्रा पर

75

 03

सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी (भारतसरकार / राज्य सरकार. / स्वायत्त संगठन / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों )  सरकारी / निजी यात्रा पर

150

 04

निजी आगंतुकों (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषदराज्य कृषि विश्वविद्यालयोंकेन्द्रीय या राज्य सरकार आदि के अलावा)  

 250

 05

विदेशी आगंतुकों (सार्क देशों के)

 1400

 06

अन्य विदेशी आगंतुकों (सार्क देशों के अलावा)

 2250

* छात्रावास आवास @ रू. 50/- दिन / प्रति बेड 

संपर्क: श्री. मंजुनाथा गौडा, डी. सी., वैज्ञानिक एवं प्रभारी संपदा, प्याज़ एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय, राजगुरुनगर.